-27 डिग्री तापमान में हिमालय की गोईचला शिखर पर फहराएंगे तिरंगा बक्सर खबर। जिला के स्वीप यूथ आइकन अभिराम सुंदर अपनी टीम के साथ हाड़ कंपा देने वाली ठंड लगभग -27 डिग्री तापमान में हिमालय की चोटी पर तिरंगा झंडा फहराएंगे, इस अभियान में पर्वतारोही व रुद्रा अध्यक्ष शिव प्रकाश द्विवेदी, फाउंडेशन स्कूल के प्राचार्य विकास ओझा, आशीष मिश्रा, सत्यम कुमार शामिल है । जिससे स्वीप के बक्सर अध्याय के लिए मतदाता जागरूकता एवं मजबूत लोकतंत्र का संदेश फैलाया जा सके। ग्यारह दिनों का यह अभियान सिक्किम के युकसम से शुरू होगा और गोईचला शिखर पर समाप्त होगा। सदर एसडीएम धीरेन्द्र कुमार मिश्रा ने हरी झंडी दिखाकर सदस्यों को रविवार की सुबह स्वीप हिमालया पर्वतारोहण अभियान पर रवाना किया। इस मौके पर नेहरू युवा केन्द्र के युवा अधिकारी सागर माहेश्वरी, फाउंडेशन स्कूल परिवार एवं बक्सर के तमाम युवा उपस्थित रहे।
ज्ञात हो कि जिले में रूद्रा गुरुकुल युवाओं का एक समूह है, जो शारीरिक मानसिक बौद्धिक स्तर पर स्वयं को मजबूत करने के साथ परोक्ष अपरोक्ष रूप से राष्ट्र निर्माण में अपनी भूमिका को देखता है। शहर में युवाओं का यह समूह नशामुक्ति, रोड सेफ्टी,जल संरक्षण,तथा बच्चियों के आत्मरक्षा प्रशिक्षण के उपर कार्य करता है। अभिराम स्वीप यूथ आइकॉन होने के साथ रूद्रा गुरुकुल के फाउंडर है। विगत लोकसभा चुनाव में मतदान जागरूकता को लेकर रूद्रा युवाओं द्वारा बक्सर के सभी छह विधानसभा क्षेत्रों में सैकड़ों नुक्कड़ नाटक, प्रशिक्षण कार्यशाला एवं जागरूकता रैली निकाली गई थी। इस टीम के द्वारा पिछले वर्ष भी हिमालय की चोटी पर तिरंगा फहराया गया था।
पर्वतारोही एवं रूद्रा अध्यक्ष शिव प्रकाश द्विवेदी ने बताया कि यह पर्वतारोहण अभियान नागरिकों को चुनावी प्रक्रिया में सक्रिय रूप से भाग लेने के लिए प्रेरित करेगी। यह एडवेंचर अभियान युवाओं का ध्यान स्वीप की ओर आकर्षित करेगा। स्वीप भारत निर्वाचन आयोग का एक प्रमुख कार्यक्रम है, जिसका उद्देश्य मतदाता शिक्षा, मतदाता जागरूकता को बढ़ावा देना और भारत में मतदाता साक्षरता को बढ़ावा देना है। यह एक बहुस्तरीय हस्तक्षेप कार्यक्रम है जो नागरिकों, और मतदाताओं को चुनावी प्रक्रिया के बारे में शिक्षित करने के लिए विभिन्न माध्यमों और मीडिया के माध्यम से पहुंचता है, ताकि उनकी जागरूकता बढ़ सके और उनकी सूचित भागीदारी को बढ़ावा मिल सके।