‌‌‌ यूपीएससी मेडिकल परीक्षा में बक्सर की आकृति को मिली सफलता

0
2007

-प्रथम प्रयास में मिला 119 वां स्थान, पिता है रेलकर्मी
बक्सर खबर। बक्सर की आकृति ने संघ लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित मेडिकल सेवा की परीक्षा में सफलता प्राप्त की है। दो दिन पहले जारी हुए परिणाम में उन्हें 119 वां स्थान मिला है। आकृति को यह सफलता प्रथम प्रयास में ही प्राप्त हुई है। इस वजह से पूरे परिवार में खुशी है। उनके पिता रेलवे के सेवानिवृत्त लोको पायलट हैं। शहर के नालबंद टोली के रहने वाले सुरेश प्रसाद साहू भी बेटी की सफलता पर फुले नहीं समा रहे।

उनके अनुसार आकृति ने झारखंड के गोमो में स्थित संत मेरी डे स्कूल से पढ़ाई की। फिलहाल जमशेदपुर से एमबीबीएस कर यह परीक्षा दी है। आकृति ने अपनी सफलता का श्रेय माता-पिता और गुरुजनों को दिया है। उनका कहना है अच्छा रैंक मिला है,  सीजीए सर्विस मिलेगी। मेरी इच्छा है अपने ज्ञान का उपयोग आम जन की सेवा में करुं। मैं एक सामान्य परिवार से हूं। और ऐसे लोगों की मदद करना चाहती हूं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here