‌‌‌ बक्सर के देवेश को मलेशिया में मिला एक्सीलेंस अवार्ड

0
1119

-एचडीएफ एफसी बैंक ने किया सम्मानित, परिवार में खुशी
बक्सर खबर। बक्सर के रहने वाले होनहार युवक देवेश मिश्रा को एचडीएफसी एफसी बैंक ने एक्सीलेंस अवार्ड से सम्मानित किया है। देवेश बैंक की मुगलसराय शाखा में सहायक प्रबंधक के रुप में कार्य करते हैं। बैंक द्वारा आयोजित नेशनल मीट में उन्हें यह सम्मान मलेशिया में प्रदान किया गया।

शनिवार को इसके लिए विदेश में कार्यक्रम आयोजित किया गया था। देश भर से चयनीत बैंक कर्मियों को एचडीएफसी ने वहां बुलाया गया था। जहां बक्सर के रहने वाले देवेश कुमार मिश्रा, पिता शंभुनाथ मिश्रा को सम्मानित किया गया। और उन्हें एक स्मृति चिह्न प्रदान किया गया। उनकी इस सफलता पर आदि नाथ अखाड़े के पीठाधीश्वर शिलनाथ जी ने भी देवेश को आशीर्वाद दिया है। उनका कहना है, यह बहुत ही नेक लड़का है। भविष्य में और आगे जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here