बक्सर का मशहूर राम विवाह महोत्सव 28 से प्रारंभ

1
762

-महर्षि खाकी बाबा सरकार का 55 वां निर्वाण दिवस महोत्सव
बक्सर खबर। बक्सर का विश्व विख्यात नौ दिवसीय श्री सीताराम विवाह महोत्सव 28 नवंबर से प्रारंभ हो रहा है। इसकी सारी तैयारियां लगभग पूरी कर ली गई हैं। राम जानकी मंदिर के पीछे बने फील्ड में टेंट तंबू के साथ बड़े बड़े पंडाल मंच बनाने का कार्य किया जा रहा है जो देर रात्रि पूर्ण कर लिया जाएगा। जिले में जगह जगह स्वागत गेट लगा दिया गया है। बता दे कि महर्षि खाकी बाबा की स्मृति में इसकी शुरूआत उनके शिष्य श्रीमननारायण दास भक्तमाली जी ने प्रारंभ की थी। यह इसका 55वां साल है। इस वर्ष 28 नवम्बर से प्रारम्भ होकर मार्गशीर्ष शुक्ल षष्ठी शनिवार 7 दिसंबर तक सम्पन्न होने जा रहा है। आश्रम के महंत राजा रामशरण दास महाराज ने बताया कि कार्यक्रम देश-विदेश से कई संत और महात्मा पधार रहे हैं। वहीं अच्छी कमाई की उम्मीद से आसपास दुकानें और झूला लगाना प्रारंभ हो गया है।

प्रतिदिन अष्टयाम हरिनाम संकीर्तन होगा
बक्सर खबर। आश्रम के महंत राजा रामशरण दास जी महाराज ने बताया कि कार्यक्रम में देश-विदेश से कई संत और महात्मा पधार रहे हैं। कार्यक्रम में हरिनाम संकीर्तन, दमोह (मप्र) की संकीर्तन मण्डली द्वारा होगा। श्री राम चरितमानस का नवाह पारायण सुबह 6 बजे से 9 बजे तक होगा। सुबह 10 बजे से दोपहर 1:00 बजे तक नित्य श्री कृष्ण लीला राष्ट्रपति पदक प्राप्त ब्रज कोकिल श्री फतेह कृष्ण स्वामी जी के निर्देशन में होगा।

नौ दिन अयोध्या और जनकपुर बन जाता है बक्सर
महर्षि विश्वामित्र की तपोभूमि पर प्रति वर्ष होने वाले इस विवाह महोत्सव का लाखों श्रद्धालुओं को इंतजार रहता है। वहीं झूले वाले और दुकानदार को भी इस मेले में अपना दुकान लगा अच्छी कमाई की उम्मीद बनी रहती है। जिसको लेकर अभी से उत्सव परिसर के आसपास दुकानें सजनी शुरू है गई। अच्छी कमाई के उम्मीद से कई झूले भी अपना झूला खड़ा कर रहे है। बक्सर में इस कार्यक्रम को लेकर नगरवासियों में भी काफी उत्साह होता है।

विद्या भाष्कर जी महाराज की होगी कथा
इस बार कुछ विशेष तैयारी इसलिए है कि श्री जगद्गुरु स्वामी विद्या भाष्कर जी महाराज का कथा का समय लिया गया है। दोपहर 3:00 बजे से शाम 6:00 बजे तक विद्या भाष्कर जी द्वारा श्री बाल्मिकी रामायण कथा होगी जबकि शाम 6:00 बजे से रात 8:00 बजे तक समागत आचार्य, सज्जन तथा विद्वतजनों के द्वारा कथा, कीर्तन एवं प्रवचन किया जाएगा। रात 8:00 बजे से 12:00 बजे तक नित्य रामलीला पूज्य श्री मामाजी के परिकरों द्वारा की जाएगी।

1 COMMENT

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here