-कल ड्यूटी के दौरान लाइन में हुई थी मृत्यु
बक्सर खबर। औरंगाबाद में तैनात सब इंस्पेक्टर बिरेन्द्र तिवारी की मृत्यु रविवार की सुबह हो गई थी। वहां जिला प्रशासन ने उनका शव परिजनों को नहीं सौंपा था। क्योंकि सर्दी-बुखार की शिकायत थी। जब स्थानीय प्रशासन ने ट्रू नेट मशीन से उनकी जांच कराई तो रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई थी। वहां प्रशासन ने पुन: जांच के लिए उनका सैंपल पटना भेजा था। सूचना के अनुसार वे पहले एक थाने में तैनात थे।
इस दौरान उनकी ड्यूटी क्वॉरंटाइन सेंटर पर लगी थी। इसी बीच 27 मई को वे स्टोर का चार्ज देने के लिए पुलिस लाइन आए थे। वहां बैरक में ही वे रह रहे थे। रविवार की सुबह वे जगे थे। उसके बाद शौच के उपरांत फिर लेट गए। इसी दौरान उनकी मौत हुई थी। लेकिन, बाद में उनके साथियों से मिली जानकारी के आधार पर उनका सैंपल जांच के लिए भेजा गया था। जिसमें उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आ गई थी। इस वजह से उनका शव भी परिजनों को नहीं सौंपा गया था।