-रविवार को जन्मभूमि पहुंचेगा विनोद केशरी का शव
बक्सर खबर। भारतीय सेना में तैनात बक्सर के विनोद केसरी का निधन हो गया है। वे जम्मू कश्मीर में तैनात थे। सूचना के अनुसार पिछले सप्ताह अत्यधिक ठंड के कारण उनके हृदय में कुछ परेशानी हुई। उन्हें सेना के अस्पताल में दाखिल कराया गया। लेकिन, वे अपनी जिंदगी की जंग हार गए। अब उनका पार्थिव शरीर यहां भेजा जा रहा है।
इसकी सूचना देते हुए सामाजिक कार्यकर्ता रामजी सिंह ने बताया कि वे हमारे साथी प्रमोद केशरी के भाई हैं। इनके निधन से पूरा परिवार आहत है। लेकिन, राष्ट्र सेवा में वीर गति को प्राप्त करने वाले बक्सर के लाल पर फक्र भी है। उन्होंने अपना जीवन देश के लिए न्योछावर कर दिया। ऐसी जिंदगी वीरों को ही प्राप्त होती है। रविवार को जब उनका शव आएगा। तो हम सभी सम्मान के साथ उन्हें विदा करेंगे।