‌‌‌बक्सर के पुनीत बने बॉलीवुड एक्टर, हेलमेट फिल्म से चर्चा में

0
1926

बक्सर खबर (इनसे मिलिए) । हमारे साप्ताहिक कालम इनसे मिलिए के आज के मेहमान हैं पुनीत सिंह। आपको जानकर खुशी होगी। वे अपने जिले के औद्योगिक थाना अंतर्गत दहिवर गांव के निवासी हैं। इसी शुक्रवार को उनकी फिल्म रिलीज हुई है। जिसका नाम है हेलमेट। हालांकि नाम के अनुरुप ही उसका विषय है। लेकिन, जब फिल्म आप देखेंगे तो चौंक जाएंगे। आइए हम जानते हैं पुनीत सिंह के बारे में और उनकी इस फिल्म के बारे में।

साथियों संग पुनीत,

आ चुकी हैं कई फिल्में
बक्सर खबर। पुनीत ने बातचीत के दौरान बताया मेरी कई फिल्में आ चुकी हैं। हालांकि वे अभी नए अभिनेता हैं और संघर्ष का दौर चल रहा है। इस लिए सहायक अभिनेता के रुप में पहचान बना रहे हैं। उनकी प्रमुख फिल्में हैं मिर्जापुर 2, दोस्ती जिंदाबाद, फैमली ऑफ ठाकुरगंज हैं। इसके अलावा सावधान इंडिया के कई एपिसोड में भी वे काम कर चुके हैं।

साथी संग पुनीत

व्यक्तिगत परिचय
बक्सर खबर। पुनीत सिंह दहिवर निवासी सेवानिवृत पुलिस इंस्पेक्टर रामप्रवेश सिंह के पुत्र हैं। प्राथमिक शिक्षा उन्होंने गांव से पूरी की। लेकिन, स्नातक की पढ़ाई ननिहाल यूपी के बलियां से पूरा किया। वहां से राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय चले गए। जहां से कोर्स पूरा कर मुंबई गए और फिर फिल्मी कैरियर शुरू हुआ। बातचीत में उन्होंने बताया मैं स्कूल में भी बैठकर गाना गाता था। जिसके लिए बहुत डांट पड़ती थी। लेकिन, शुरू से ही मेरा लगाव इस तरफ था। शायद इसी लिए मैंने अपने लक्ष्य को प्राप्त किया। आज मेरी नई फिल्म आई। जिसको लेकर मैं उत्साहित हूं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here