बक्सर खबर। बक्सर की ऐतिहासिक रामलीला आज से प्रारंभ हो जाएगी। आप सभी को पता ही होगा। जिउतिया के दिन इसका शुभारंभ होता है। यह वर्षो पुरानी परंपरा है। आयोजन प्रारंभ होने से एक दिन पूर्व रामलीला समिति की बैठक प्रशासनिक पदाधिकारियों के साथ संपन्न हुई। जिसमें वहां की जरुरतों और प्रशासनिक सहायता तथा सुरक्षा आदि के इंतजाम पर विशेष चर्चा हुई। बैठक में शामिल हुए प्रशासनिक पदाधिकारी विशेष कर रावण वध को लेकर परेशान होते हैं।
क्योंकि पटना में हुई दुर्घटना के बाद से हर जगह सुरक्षा को लेकर अधिकारी परेशान होते हैं। रामलीला समिति के सदस्यों से उन्होंने पूरी तैयारी के बारे में जाना। वहीं सदस्यों ने कहा कि रविवार से रामलीला प्रारंभ हो रही है। यहां प्रकाश, साफ-सफाई और सुरक्षा के लिए नगर परिषद तथा पुलिस को विशेष रुप से सहयोग करना होगा। बैठक में सदर एसडीओ केके उपाध्याय, डीएसपी सतीश कुमार, नगर कोतवाल के अलावा समिति के बैकुंठ नाथ शर्मा, हरिशंकर गुप्ता, राजकुमार आदि सदस्य मौजूद रहे।