जीएसटी अफसर बन पूजा ने बढ़ाया मां-पिता का मान

0
1017

-बेटियां भी नीत दर्ज कर रही हैं नए कीर्तिमान
बक्सर खबर। अपने ऐतिहासिक घटनाओं के लिए जाने जानी वाली डुमराँव की घरती अब से ऑफिसरों के निर्माण के लिए भी जानी जाएगी। डुमराँव की बेटी पूजा कुमारी ने कर्मचारी चयन आयोग द्वारा संचालित CGL-19 की कठिन प्रतियोगी परीक्षा को न केवल पास किया, बल्कि GST ऑफीसर जैसा प्रतिष्ठित पद भी प्राप्त किया। डुमरांव नगर के निवासी भरत प्रसाद गुप्ता तथा मीरा देवी की पुत्री पूजा कुमारी ने इस कठिन परीक्षा को पास किया है ।

पूजा कहती है ” डुमराँव की धरती ने पहले भी कई बड़े-बड़े व्यक्तित्व को जन्म दिया है। जो हमेशा से ही मेरी प्रेरणा स्रोत रहे हैं। मैं डुमराँव का नाम रौशन करना चाहती थी, इसकी वजह थी कि मैंने यहाँ से दूर जाने के बदले इसकी धरती से जुड़े रहकर पढ़ाई करने का निर्णय लिया। वें आगे कहती है कि जब लगन से किसी लक्ष्य को पाने का प्रयास किया जाए और उसमें भी परिवार का साथ मिले तो लक्ष्य को पाना बड़ी चुनौती नहीं रह जाती। उन्होंने अपने माता-पिता तथा अपने शिक्षक को अपनी सफलता का श्रेय देती है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here