बक्सर खबरः केंद्रीय स्वास्थ्य राज्य मंत्री श्री अश्विनी कुमार चौबे रविवार को घायल हो गए। वे नया बाजार में हो रहे सीताराम महोत्सव में शाामिल होने आए थे। रविवार को यहां राष्ट्रीय संत मोरारी बापू जी आए थे। उस कार्यक्रम में भाग लेकर लौटने के दौरान सीताराम मंंदिर में दर्शन को गए। वहां सीढ़ी पर पैर फिसलने के कारण गिर पड़े। जिसमें चोट लगने से दाहिने पैर का ऐनकल फ्रैक्चर कर गया है। श्री चैबे का चिकित्सकों ने प्राथमिक इलाज कर एक्स-रे किया जिस में फ्रैक्चर की पुष्टि हुई। सड़क मार्ग से उन्हें पटना ले जाया जा रहा है। कल बिहार के सुपौल में उनका कार्यक्रम तय था मगर गंभीर परिस्थितियों में इस कार्यक्रम को स्थगित कर दिया गया है।
खुल गई सदर अस्पताल की कलई
बक्सर : स्थानीय सांसद व केन्द्रीय स्वास्थ्य राज्य मंत्री अश्विनी चौबे जब घायल हुए थे। डाक्टरों के होश उड़ गए। उनके आगमन की सूचना प्राप्त होने के बाद से विवाह आश्रम पर डाक्टरों की टीम तैनात थी। लेकिन उन्हें इसका अंदाजा नहीं था ऐसा भी हो सकता है। पैर में फ्रैक्चर के बाद एक्सरे कराने के लिए शहर के अरविंदो अल्ट्रासाउंड एंड एक्सरे क्लिनिक ले जाया गया। वहां एक्सरे हुआ तो यह पता चला पैर में फ्रैक्चर है। लेकिन चिकित्सक उन्हें सदर अस्पताल नहीं ले जा पाए। क्योंकि वहां का एक्सरे छह माह या उससे भी पहले से बंद है। तत्काल वहां से उन्हें पटना रेफर कर दिया गया।