-बने जिला टापर, बक्सर के छात्र ने भुनेश्वर में लहराया परचम
बक्सर खबर। केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड, नई दिल्ली द्वारा बारहवहीं कक्षा का परिणाम आज शुक्रवार को घोषित कर दिया गया। जिसमें कैम्ब्रीज सीनियर सेकेण्डरी के छात्रों ने बाजी मारी है। विज्ञान संकाय में विद्यालय के छात्र शौर्य केशरी ने सर्वाधिक 97.2 प्रतिशत अंक प्राप्त किया है। द्वितीय स्थान अंकित तिवारी हैं। उन्होंने 96.6 प्रतिशत तथा तृतीय स्थान पर संचित कुमार ने 95.6 प्रतिशत अंक हासिल किए हैं। वाणिज्य संकाय में अंशिका जायसवाल ने 94 प्रतिशत अंक के साथ प्रथम स्थान पर है। सुंदरम कुमार ओझा 90.2 प्रतिशत अंक के साथ द्वितीय एवं प्रियांशी मानसिंहका 86.8 प्रतिशत अंक के साथ तृतीय स्थान पर है।
स्कूल प्रबंधन के अनुसार विद्यालय के शत-प्रतिशत छात्र सफल हुए हैं। स्कूल ने बताया है विज्ञान संकाय में 90 प्रतिशत से अधिक अंक पाने वाले छात्रों की संख्या 19 तथा 75 प्रतिशत से अधिक अंक पाने वालों की संख्या 71 है। वाणिज्य संकाय में 90 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों की संख्या 2 तथा 75 प्रतिशत से अधिक अंक पाने वालों की संख्या 15 रही है। विद्यालय के निदेशक डा. मोहन चौबे इस सफलता का श्रेय छात्र-छात्राओं एवं उनके शिक्षकों के लगन और परिश्रम को दिया। वहीं बक्सर के छात्र राहुल ने भुनेश्वर 96.6 प्रतिशत अंक प्राप्त किया है। वह ब्रह्मपुर के रहने वाले अनिल पांडेय का पुत्र है। उसकी मां पुष्पा पांडेय हैं।