सुरक्षा के लिए डुमरांव के प्रत्येक चौक-चौराहे पर लगेंगे कैमरे

0
859

-डीएसपी ने की पहल, राजगढ़ और गोला रोड में विशेष सतर्कता
बक्सर खबर। डुमरांव शहर को सुरक्षित बनाने के लिए हर जगह कैमरे लगेंगे। इसके लिए पुलिस प्रशासन के द्वारा रणनीति बनाई जा रही है। अपराध और चोरी जैसे वारदातों पर नजर रखने के लिए हर जगह तीसरी आंख की मदद ली जाएगी। इसके लिए शहर में कूल 110 कैमरे लगाए जायेंगे। जो हाई क्वालिटी के होंगे । इसकी पूरी योजना डुमरांव के डीएसपी केके सिंह ने बनाई है। इस संबंध में पूछने पर केके सिंह ने बताया कि टीचर ट्रेनिंग स्कूल से लेकर पश्चिमी रेलवे गुमटी तक, इसके बाद आनंद विहार होटल होते हुए पूर्वी रेलवे फाटक तक कैमरे लगेंगे।

इसके अलावा राजगढ़ चौक से होते हुए शहीद स्मारक, गोला रोड, एसबीआई बैंक के इलाके में कैमरे लगाए जाएंगे । जिसको लेकर इंजीनियर को मैपिंग की जिम्मेदारी दी गई है । एसडीपीओ ने बताया कि प्रथम फेज में अभी शहर के मुख्य मार्ग को टारगेट किया गया है। जिसमें एक से दो दिन में कार्य शुरू हो जाएंगे। जबकि दूसरा फेज मार्च में शुरू किया जाएगा। सभी वार्डों में गुजरने वाली नुक्कड़ों पर सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे। सभी कैमरे कैमरे बुलेट प्रूफ होंगे। जिस पर पत्थर को गोली मारने पर भी असर नहीं होगा। पुलिस की इस पहल से व्यवसाई हो या आम जनता में खुशी है। वही अपराधियों में हड़कंप मचा हुआ है। वहीं एसडीपीओ ने व्यवसायी वर्ग से भी अपील की वे लोग अपने दुकान के आगे कैमरे जरूर लगवाएं। जिससे अपराधियों को पकड़ने को चिन्हित करने में पुलिस की मदद मिल सके।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here