बक्सर खबर। वृद्धा पेंशन पाने वाले वैसे लोग जिनके खाते में राशि नहीं जा रही है। प्रशासन उनके लिए शिविर लगाने जा रहा है। जिन्हें पूर्व में सामाजिक सुरक्षा योजना के तहत पेंशन मिलती है। ऐसे लोगों को दस्तावेज सुधार का मौका मिलेगा। किसी तकनीकि अथवा दस्तावेज के अभाव में ऐसा हुआ है तो ऐसे लोग शिविर का लाभ उठा सकते हैं। जिलाधिकारी ने इसका आदेश सभी प्रखंड विकास पदाधिकारियों को दिया है।
20 से 30 सितम्बर के मध्यम प्रखंड स्तर पर शिविर लगा सभी आवेदकों का आवेदन प्राप्त करने को कहा गया है। प्रखंड स्तर से पंचायतवार तिथि की घोषणा सुविधा अनुसार की जाएगी। यह बात भी निर्देश पत्र में कही गई है। जिले में ऐसे बहुत से आवेदक हैं। जिनको ऐसी परेशानी से दो-चार होना पड़ रहा है। वैसे लोगों को इस आदेश से राहत मिलेगी। ई लाभार्थी पोर्टल से वैसे लोगों को सीधे जोड़ दिया जाएगा। जिन्हें सामाजिक सुरक्षा पेंशन मिल रही है। यह जानकारी सदर एसडीओ के के उपाध्याय ने मीडिया को उपलब्ध कराई।