-जुलाई माह में दो दिन तक चौसा में ही आयोजित होगा कैंप
बक्सर खबर। चौसा में बन रहे थर्मल पावर प्रोजेक्ट से जुड़े वैसे भू स्वामी को जमीन का मुआवजा देने के लिए दो दिनों का शिविर लग रहा है। जिला प्रशासन द्वारा उपलब्ध कराई गई सूचना के अनुसार इसका आयोजन चौसा के ही च्यवन कॉलेज में होगा। इसकी सूचना जिला भू अर्जन शाखा बक्सर द्वारा जारी की गई है। उसमें कहा गया है कि बक्सर जिला अंतर्गत STPL द्वारा चौसा में निर्माणाधीन थर्मल पावर प्रोजेक्ट हेतु अर्जित/अर्जनाधीन भूमि संबंधित विवाद के समाधान हेतु प्राप्त निदेश के आलोक में पीठासीन पदाधिकारी, भू-अर्जन पुनर्वासन एवं पुनर्व्यवस्थापन प्राधिकार, पटना प्रमंडल, पटना द्वारा दी गई सहमति के क्रम में
विद्युत तापगृह चौसा, रेल कॉरिडोर एवं वाटर पाइप लाइन परियोजना चौसा के हितबद्ध रैयतों का मुआवजा भुगतान हेतु दिनांक 04 जुलाई 2024 एवं दिनांक 05 जुलाई 2024 को पूर्वाह्न 10:00 बजे से अपराहन 05:00 बजे तक चौसा अंचल स्थित महर्षि च्यवन महाविद्यालय, चौसा (बक्सर) में कैम्प/शिविर का आयोजन किया जायेगा। संबंधित विद्युत तापगृह चौसा, रेल कॉरिडोर एवं वॉटर पाइप लाइन परियोजना चौसा के हितबद्ध रैयतों जिनके मुआवजा का भुगतान हेतु पीठासीन पदाधिकारी भू अर्जन पुनर्वासन और पुनर्व्यवस्थापन प्राधिकार, पटना प्रमंडल पटना को वाद संदर्भित है, वैसे हितबद्ध रैयतों को सूचित किया जाता है कि
विहित आवेदन पत्र में वांछित सूचना भरकर संबंधित कागजात यथा खतियान की छायाप्रति,/निबंधित वसीका, पारिवारिक बंटवारा का कागज, वंशावली की सत्यापित प्रति, एलपीसी की छायाप्रति, लगान रसीद की प्रति, आधार कार्ड की छायाप्रति, पैन-कार्ड की छायाप्रति, बैंक पासबुक की छायाप्रति, बंध-पत्र एवं शपथ पत्र इत्यादि विहित आवेदन पत्र के साथ संलग्न कर कैम्प/शिविर में निर्धारित काउंटर पर जमा करना सुनिश्चित करेंगे।