3 से 18 वर्ष के बच्चों को मिलेंगे सहाय्य उपकरण
बक्सर खबर। वैसे बच्चे जो दिव्यांग हैं। उनकी सहायता के लिए शिक्षा विभाग ने हाथ बढ़ाया है। समग्र शिक्षा अभियान के तहत सभी प्रखंड़ों में शिविर लगाया जाना है। जिसमें तीन से 18 वर्ष आयु के बच्चे और युवक शामिल हो सकते हैं। विभाग के अनुसार दिव्यांग लोगों को उपकरण, पढ़ने वाले बच्चों को पाढ्य सामग्री मिलेगी। इतना ही नहीं, जिन बच्चों का उपचार हो सकता है। उनको शैल्य क्रिया के लिए चिहि्नत किया जाएगा।
ऐसा नहीं कि सिर्फ पढ़ने वाले बच्चे ही इसमें शामिल होंगे। कोई भी अभिभावक अपने बच्चे को लेकर अपने प्रखंड कार्यालय पहुंच सकते हैं। सूचना पत्रक में कहा गया है। प्रखंड शिक्षा कार्यालय राजपुर में 15 नवम्बर को, चौसा में 16 को, ईटाढ़ी में 18 एवं बक्सर में 19 को यह शिविर आयोजित होगा। अगर आप पाठकों के आस-पास कोई दिव्यांग बच्चा होतो। इन तिथियों को उसे शिविर में भेजें। लेकिन, उनके पास दिव्यांगता का प्रमाणपत्र होना अनिवार्य है।