‌‌‌ जमीन का दस्तावेज दुरुस्त करने के लिए प्रत्येक अंचल में लगेगा शिविर

0
1228

-एडीएम ने बैठक बुला सभी सीओ को दिया निर्देश, सप्ताह में तीन दिन होगा विशेष कार्य
बक्सर खबर। सभी अंचलों में शिविर लगाकर जमीन के कागजात दुरुस्त किए जाएंगे। इसका निर्देश एडीएम कुमारी अनुपम सिंह ने सभी अंचल पदाधिकारियों को दिए हैं। शुक्रवार को इसके लिए विशेष बैठक बुलाई गई थी। अपने कार्यालय कक्ष में उन्होंने सभी अंचल व अनुमंडल स्तर पर जमीन का कार्य देखने वाले भूमि सुधार उप समाहर्ताओं से (डीसीएलआर) इस पर विशेष चर्चा की। उनके सुझाव जाने और सरकारी आदेश के अनुरूप कार्य करने की सलाह दी। निर्देशों में कहा गया है कि प्रत्येक सप्ताह के मंगलवार, बुधवार और गुरुवार को शिविर लगेगा।

आवेदक को स्वयं आरटीपीएस काउंटर पर आवेदन देना होगा। अगर कोई बिचौलिया इसमें कार्य करते देखा गया तो उसके खिलाफ कार्रवाई भी होगी। शिविर में वैसे लोग आवेदन कर सकते हैं जैसे सृजित जमाबंदी में छूटे हुए खाता, खेसरा, रकबा एवं लगान को अद्यतन करने, पारिवारिक बंटवारा हेतु वंशावली बनाने का कार्य हेतु आवेदन प्राप्त किए जायेंगे। इस शिविर में रैयत उपस्थित होकर निम्न साक्ष्य के साथ आवेदन दे सकते हैः- मृत जमाबंदी रैयत की वंशावली, आपसी खानगी बंटवारा, ऑनलाईन जमाबंदी में खाता, खेसरा, रकबा एवं लगान की प्रविष्टि एंव छुटी हुई जमाबंदी की प्रविष्टि, फटी हुई जमाबंदी के पुर्नसृजन।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here