-शत-प्रतिशत लक्ष्य पाने का है निर्देश, 15 से 30 के बीच होगा आयोजन
बक्सर खबर। दिव्यांगजनों को प्रमाणपत्र उपलब्ध कराने और उनकी पहचान करने के लिए सभी प्रखंड़ों में शिविर लगेगा। निदेशक दिव्यांगजन सशक्तिकरण निदेशालय ने इसका फरमान सभी जिलो को दिया हैं। विशेष शिविर के दौरान दिव्यांगजनों की जांच और उन्हें युडीआइडी कार्ड बनाने के लिए आवेदन प्राप्त किया जाएगा। सामाजिक सुरक्षा विभाग ने प्रखंडवार इसकी तिथियां जारी कर दी हैं।
जन संपर्क विभाग द्वारा उपलब्ध कराई गई जानकारी के अनुसार 16 दिसम्बर को चक्की, 17 को ब्रह्मपुर, 18 नावानगर, 19 चौगाईं, 20 केसठ, 21 सिमरी, 23 डुमरांव प्रखंड, 24 को डुमरांव में शिविर लगेगा। जिसमें अनुमंडल के किसी भी प्रखंड में किसी कारण से छूट गए लोग शामिल हो सकते हैं। 26 को इटाढ़ी, 27 को राजपुर, 28 को चौसा व 30 को बक्सर में शिविर लगेगा। इस कार्य में बुनियादी संजीवनी सेवा संस्थान सहयोग करेगा।