-एक दिन पहले स्टेशन रोड में हुई थी कार्रवाई
बक्सर खबर। शहर की सड़कों से अतिक्रमण हटाने का अभियान पिछले सप्ताह भर से जारी है। शनिवार को नगर परिषद कार्यालय से लेकर मेन रोड होते सिंडिकेट नहर तक नगर परिषद की टीम ने कार्रवाई की। इस दौरान सड़क किनारे रखे बोर्ड, निकाले गए सेड व सीढ़ियों को भी तोड़ा गया। नगर परिषद के नए कार्यपालक पदाधिकारी अमित कुमार जब से आए हैं। नगर में इस अभियान ने जोर पकड़ लिया है। लोग आलोचना भी कर रहे हैं और कुछ प्रशंसा भी कर रहे हैं। शनिवार के अभियान में छोटे-मोटे सामान जब्त किए गए।
जैसे सड़क किनारे रखे बोर्ड, जो मार्ग में अवरोध पैदा कर रहे थे। शुक्रवार को यह अभियान वीर कुंवर सिंह चौक से स्टेशन परिसर तक चला। इस क्रम में महाराजा पेट्रोल पंप के सामने कुछ दुकानदारों ने सड़क किनारे थ्रेसर आदि रखे हुए थे। इस मामले में दो दुकानदारों पर क्रमश: दस व पांच हजार रुपये का जुर्माना लगाया गया है। इसके दो दिन पहले रामरेखा घाट रोड में 14 दुकानदारों पर 70 हजार रुपये का जुर्माना लगाया गया था। अतिक्रमण अभियान के दौरान नरसिंह चौबे, संतोष केसरी, आशुतोष सिंह, नवीन कुमार पांडेय, अमित सिंह, वाहिद अंसारी आदि कर्मी भी साथ रहे।