पारंपरिक जल स्त्रोतों को बचाने की चलेगी मुहिम : अश्विनी चौबे

0
110

-आदर्श ग्राम योजना के तहत दुधारचक में पहुंचे सांसद, कैलाश पति मिश्रा को किया याद
बक्सर खबर। केंद्रीय पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन तथा उपभोक्ता मामले, खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण राज्यमंत्री अश्विनी कुमार चौबे ने गुरुवार को सदर प्रखंड के खुटहां पंचायत का दौरा किया। उन्होंने कैलाशपति मिश्रा के गांव दुधारचक में शिविर का आयोजन भी कराया। इस दौरान जिले के प्रशासनिक पदाधिकारी भी वहां मौजूद रहे। उन्होंने कहा प्रधानमंत्री का लक्ष्य है। आजादी के अमृत महोत्सव अभियान के तहत कुआं और तालाबों का संरक्षण होगा।

प्रकृति की रक्षा के लिए इनका संरक्षण जरूरी है। इसे प्राथमिकता के रूप में लिया गया है। उन्होंने कैलाशपति मिश्रा के घर जाकर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। इस दौरान उनकी पुत्रवधू व ब्रह्मपुर की पूर्व विधायक दिलमणी देवी भी कार्यक्रम में शामिल हुई। चौबे ने सामुदायिक भवन का निरीक्षण किया। इसके जीर्णोद्धार के लिए आवश्यक कदम उठाने को अधिकारियों को निर्देशित किया। स्व. मिश्र की याद में उनके नाम से गेट बनाने की बात कही।

-योजनाओं का निरीक्षण करते सांसद

इसके उपरांत संसदीय क्षेत्र बक्सर में आदर्श ग्राम योजना के अंतर्गत खूँटहा में विभिन्न योजनाओं का अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। उन्होंने कहा कि आदर्श ग्राम का सर्वांगीण विकास हो। इसके लिए नियमित रूप से कार्यों का निरीक्षण करते रहने का निर्देश पदाधिकारियों को दिया। उन्होंने पौधे भी लगाए। मौके पर स्वास्थ्य शिविर का आयोजन भी कराया गया था। इस दौरान उनकी पार्टी के अनेक नेता व पदाधिकारी उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here