बक्सर खबर। आज विश्व कैंसर दिवस है। हमारे देश में सर्वाधिक मामले माउथ कैंसर से जुड़े हैं। इस लिए जरुरी है कि इसके प्रति लोगों को जागरुक किया जाए। अपने यहां इस मौके पर लोगों को परामर्श देने के लिए डुंमराव में आज शिविर आयोजित किया गया। इसकी जानकारी देते हुए भाजपा सोशल मीडिया सेल के नितिन मुकेश ने बताया कि
स्वास्थ्य मंत्री की पहल पर टाटा मेमोरियल हॉस्पिटल वाराणसी द्वारा डुंमराव नगर परिषद में वार्ड पार्षद स्टाफ और अन्य कर्मियों की जांच की गई। उन्हें कैंसर के प्रति जागरूक किया गया। रोकथाम के उपाय बताए गए। किस तरह वह जागरूक होकर दूसरों में जागरूकता ला सकते हैं। इसके लिए विशेष टिप्स दिया गया।