-डीएम ने मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के साथ की बैठक
बक्सर खबर। लोकसभा चुनाव की तैयारी जोर-शोर से चल रही है। अपने जिले में सातवें चरण के दौरान मतदान होना है। जिसके नामांकन का सिलसिला सात मई से प्रारंभ होगा। हालांकि कहने के लिए कुल आठ दिनों तक नामांकन की तिथि घोषित है। अर्थात 7 से 14 मई तक। लेकिन, इन तिथियों के मध्य 11 एवं 12 मई को अवकाश भी पड़ रहा है। जिसके कारण सिर्फ छह दिन ही नामांकन होगा। प्रत्याशियों को इसका ध्यान रखना होगा। नामांकन दिन के 10 से अपराह्न तीन बजे के मध्य ही लिया जाएगा। जिसका अभिप्राय यह है कि जो अपराह्न तीन बजे तक जिला निर्वाचन अधिकारी के कार्यालय में पहुंच जाएगा। उसका ही नामांकन जमा होगा।
इससे जुड़ी जानकारी बैठक में शामिल राजनीतिक दल के सदस्यों को दी गई। अधिसूचना के अनुसार 15 मई को नामांकन पत्रों की जांच, 16 एवं 17 को उम्मीदवार अपना नामांकन वापस ले सकते हैं। एक जून को मतदान होगा और चार को मतगणना। नाम निर्देशन हेतु अभ्यर्थी का नाम मतदाता सूची में होना आवश्यक है। अभ्यर्थी बक्सर जिला के बाहर से है तो निर्वाचक सूची का प्रमाणित प्रतिलिपि नाम निर्देशन के समय प्रस्तुत करना आवश्यक है। मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के अभ्यर्थी के लिए एक प्रस्तावक, जबकि पंजीकृत गैर मान्यता प्राप्त राजनीतिक दल तथा निर्दलीय अभ्यर्थी के लिए 10 प्रस्तावक आवश्यक है। सभी का नाम निर्वाचक सूची में होना आवश्यक है।
नाम निर्देशन के समय अभ्यर्थी का नया बैंक खाता होना आवश्यक है। जिला पदाधिकारी द्वारा बैठक में बताया गया कि अंतर्राज्यीय सीमा होने के कारण 199-ब्रह्यपुर एवं 200- बक्सर विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र को व्यय संवेदनशील घोषित किया गया है। साथ ही लोक सभा आम निर्वाचन के लिए चारो विधान सभा के लिए अलग-अलग डिस्पैच सेंटर एवं संग्रहण केन्द्र तथा मतगणना केन्द्र के चयन के संबंध में सभी मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों को जानकारी दी गई। जिला पदाधिकारी द्वारा बैठक में बताया गया कि जिले में कुल 1324 मतदान केंद्र बनाए गए है। जिसके लिए जिला प्रशासन के पास ई0वी0एम0 एवं वी0वी0पैट0 पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध है।