-धनसोई बाजार में पीड़ित परिवार और स्थानीय लोगों ने किया प्रदर्शन
बक्सर खबर। होली के दिन 26 मार्च को बक्सर नगर में धनसोई के महेश की हत्या हो गई थी। इस मामले में उसके परिवार ने एक परिवार के दो पुरुष व दो महिलाओं को आरोपी बनाया था। आरोपियों की गिरफ्तारी पुलिस नहीं कर रही है। इसके विरूद्ध शनिवार को धनसोई बाजार में पीड़ित परिवार के सदस्यों और स्थानीय व्यवसायियों ने कैंडल मार्च निकाल उनकी गिरफ्तारी की मांग रखी। कैंडल मार्च धनसोई बाजार के दुर्गा मंदिर से होते हुए ठाकुरबाड़ी तथा चांदनी चौक जलालपुर होते हुए थाना मोड़ पहुंचा। वहां से दुर्गा मंदिर आकर समाप्त हुआ। इस दौरान महेश की हत्या में शामिल सभी आरोपियों को गिरफ्तार करो, इस हत्या की जांच सीबीआई से कराई जाए, हत्यारोपियों को बचाने का आरोप पुलिस पर लगाए गए।
इस मौके पर भाजपा एमएलसी जीवन कुमार, पूर्व मुखिया दीप नारायण साह, पूर्व उप प्रमुख धर्मेंद्र प्रसाद, सुमन प्रसाद, विनोद साह, प्रशांत कुमार, राजेश जायसवाल, अजय जायसवाल, वैभव यादव, सहित अन्य लोग शामिल रहे। आपकी जानकारी के लिए हम बता दें। हत्या के बाद इसके मुख्य आरोपी द्वारिका पांडेय ने पुलिस के सामने समर्पण कर दिया था। उन्होंने ने ही महेश के सर पर लोहे की राड से मारा था। हालांकि इस मामले में पीड़ित परिवार ने कुल चार लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई थी। जिसमें द्वारका के भाई मिथिलेश व दो औरतों का नाम दिया गया है। फिलहाल अन्य आरोपी पुलिस की गिरफ्त से बाहर हैं।