कप्तान के कड़क तेवर से थानेदारों के होश फाख्ता, एक निलंबित

0
2034

-कर्तव्य में लापरवाही बरतने वालों को जारी हुआ शोकॉज
बक्सर खबर। कप्तान के कड़क तेवर से थानेदारों के होश उड़े हुए हैं। शनिवार की शाम हुई मासिक अपराध समीक्षा बैठक के दौरान जो फटकार लगी। उससे कई थानेदार परेशान हैं। क्योंकि कप्तान ने उनसे सो कॉज किया है। पुलिस कप्तान शुभम आर्य के कार्यालय से जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार गिरफ्तारी की संख्या, वारंट निष्पादन, गंभीर किस्म के कांड की समीक्षा, बेहतर गश्ती व्यवस्था की समीक्षा, डायल 112 की कार्यप्रणाली की समीक्षा, इसके अतिरिक्त परिवहन के खिलाफ कार्रवाई तथा अवैध शराब के खिलाफ कार्रवाई की थाना-वार समीक्षा की गई।

वहीं सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार कम गिरफ्तारी के कारण सोनवर्षा व रामदास राय डेरा ओपी को शोकॉज जारी किया गया है। नगर थाने को भी फटकार लगी है। यहां के एक जमादार को कप्तान ने कर्तव्य में लापरवाही के कारण निलंबित कर दिया है। सभी थानाध्यक्षों को किस बात पर फटकार लगी। इसका कारण पूछने पर ज्ञात हुआ जो शिकायतें पुलिस कप्तान के कार्यालय तक पहुंचती हैं। जब उनकी जांच के लिए आवेदन थानों को भेजे जाते हैं। ऐसी स्थिति में कई थानाध्यक्ष हीलाहवाली करते हैं। उस पर गंभीरता से कार्रवाई नहीं होती। थानाध्यक्षों का यह तरीका कप्तान को पसंद नहीं आया और सबकी क्लास लग गई। इसके अलावा ग्रामीण व शहरी इलाके में सख्ती बाद भी शराब बिक रही है। इसको लेकर भी सभी के लिए टास्क तय किया गया है। कुल मिलाकर बैठक में मौजूद थानाध्यक्ष ठंड में गर्मी का एहसास लेकर लौटे हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here