‌‌‌ एनएच पर कार ने मारी वृद्ध को टक्कर, मौत

0
745

-युवाओं ने एनएचआई की एंबुलेंस से पहुंचाया अस्पताल, निराशा लगी हाथ
बक्सर खबर। बक्सर-आरा एनएच पर मंगलवार को तेज गति से जा रही कार ने वृद्ध को टक्कर मार दी। वे गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय लोगों ने उन्हें एनएच की एंबुलेंस से सदर अस्पताल पहुंचाया। लेकिन, वहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। दुर्घटना औद्योगिक थाना के दलसागर गांव के सामने सुबह 10:10 बजे के लगभग हुई। मृतक का नाम भिखारी राम (60) था। जो दलसागर गांव के ही दलित बस्ती के रहने वाले थे। लोगों ने बताया वे सड़क पार कर रहे थे।

तभी पटना की तरफ जा रही नीले रंग की टाटा की कार ने उन्हें टक्कर मार दी। मौके पर युवा जदयू के जिलाध्यक्ष मोहित कुशवाहा मौजूद थे। उन्होंने पास में ही स्थित एनएचआई के टोल प्लाजा पर मौजूद एंबुलेंस को फोन किया। भिखारी राम को अस्पताल पहुंचाया गया। बात करने पर मोहित ने बताया उन्हें सिर और हाथ में गंभीर चोट थी। इस लिए उन्हें बचाया नहीं जा सका। इस संदर्भ में पूछने पर औद्योगिक के थानाध्यक्ष अविनाश कुमार ने कहा कार की पहचान हो गई। उस आधार पर प्राथमिकी दर्ज की जाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here