सावधान : बार्डर पार गया बालू तो थानेदारों की खैर नहीं

0
1029

बक्सर खबर : अब बालू की समस्या से लोगों को निजात मिल जाएगी। क्योंकि सरकार ने बालू के उठाव को मंजूरी दे दी है। लेकिन अगर प्रदेश की सीमा के पार बालू गया तो अधिकारियों की खैर नहीं। इसकी सख्त हिदायत सरकार ने जारी की है। जिसे अमली जामा पहनाने के लिए जिलाधिकारी अरविंद कुमार वर्मा ने सभी थानाध्यक्षों के साथ बैठक की। उन्होंने सरकारी फरमान की जानकारी देते हुए बताया। बालू की आपूर्ति शुरु हो गई है। लेकिन गैर प्रदेश में यहां से बगैर किसी रोक-टोक के बालू की आपूर्ति होती रही है।

इस वजह से यहां हमेशा उसकी किल्लत रहती है। साथ ही वह काफी उंची कीमत पर बेचा जा रहा है। हमारा जिला उत्तर प्रदेश की सीमा से लगा है। इस लिए सीमाई थानेदार यह जान लें। अगर उनके इलाके से बालू बाहर गया तो उनके खिलाफ कार्रवाई होगी। जिले के अन्य संबंधित अधिकारियों को भी जिलाधिकारी ने इस आदेश से अवगत कराया। यह महत्वपूर्ण बैठक शुक्रवार को समाहरणालय के सभा कक्ष में हुई। जिसमें पुलिस कप्तान राकेश कुमार, डीडीसी अरविंद कुमार, एसडीओ, डीएसपी समेत सभी थानाध्यक्ष मौजूद रहे।

add

अब सस्ता मिलेगा बालू

 बक्सर : सरकार ने अब नया आदेश जारी किया है। बालू का उठाव सोन से होगा। उसकी बिक्री भी होगी। लेकिन उसका व्यापार गैर प्रदेशों में फिलहाल नहीं होगा। इस लिए बालू की आपूर्ति सिर्फ अपने ही प्रदेश में होगी। इस आदेश के प्रभावी हो जाने से बालू की कीमत में भारी गिरावट आने का अनुमान है। क्योंकि यहां से बालू बाहर नहीं जाएगा। ऐसी स्थिति में बालू की ढुलाई करने वाले ट्रक उसे यहीं बेचने को विवश होंगे। ऐसे में कम रेट पर बिक्री होना तय है।

बैठक में शामिल अधिकारी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here