बक्सर खबर। आने वाले तीन दिन खतरनाक हो सकते हैं। मौसम विभाग ने इसकी सूचना जारी की है। इसकी संवेदनशीलता को देखते हुए राज्य के आपदा प्रबंधन विभाग ने सभी जिलों को अलर्ट किया है। सूचना के अनुसार 25 से 27 के बीच बारिश के साथ कहीं-कहीं ओला वृष्टि भी होगी। इस लिए प्रशासन पहले से तैयार रहे। कहीं भी आपात स्थिति आ सकती है।
अगर बारिश के साथ ओले पड़े तो इससे रबी फसल को भारी नुकसान हो सकता है। राज्य के आपदा प्रबंधन विभाग के अपर सचिव एम रामचन्द्रुडु ने सभी डीएम को एहतियात बरतने का निर्देश दिया है। पाठक भी जान लें। इन तीनों के बीच वैसी वस्तुओं को बाहर नहीं रखें। जो बारिश अथवा ओला गिरने पर नष्ट हो अथवा नुकसान उठाना पड़े।