बक्सर खबर। ओवर लोड ट्रकों के खिलाफ सोमवार की शाम सदर एसडीओ के के उपाध्याय ने अभियान चलाया। यादव मोड से लेकर चौसा गोला तक बालू और कोयला लदे ट्रकों पर कार्रवाई हुई। इन ट्रकों का चालान काटने में रात के ग्यारह बज गए। मंगलवार की सुबह जब मीडिया की टीम मुफस्सिल थाना पहुंची तो वहां पता चला। डेढ़ सौ ट्रकों के खिलाफ ओवर लोड का चालान कटा है। पूछने पर परिवहन विभाग के मोटर वाहन निरीक्षक राजीव कुमार ने बताया तीस लाख से अधिक का जुर्माना हुआ है। प्रशासन इनसे जुर्माना वसूलने की कार्रवाई कर रहा है।
दोपहर में हुआ यादव मोड जाम
बक्सर। प्रशासन द्वारा लगाए गया जुर्माना बहुत अधिक है। इसके विरुद्ध आवाज उठाते हुए ट्रक चालकों ने यादव मोड पर मंगलवार की दोपहर मुख्य पथ को ट्रक खड़ा कर जाम कर दिया। इस काम में दलाल भी शामिल थे। जो ओवर लोड ट्रकों को यादव मोड के पास बिहार की सीमा से यूपी में प्रवेश कराते हैं। इसके बदले उनसे मोटी वसूली होती है। लेकिन, इस बीच सोमवार की शाम एसडीओ के के उपाध्याय पहुंचे और ट्रकों को पकड़ लिया। दोपहर डेढ़ बजे जब ट्रक चालक व दलाल सड़क जाम कर रहे थे। उस समय मुफस्सिल थाने की पुलिस तमाशा देख रही थी।
ट्रक चालकों की योजना थी जाम लग जाए। जिसे हटाने के लिए प्रशासन सड़क को खाली कराएगा। इसी में जो गाडिय़ां इधर-उधर पेट्रोल पंप अथवा मेले में खड़ी हैं। उनको पार करा लिया जाएगा। लेकिन सामने स्थित प्रखंड कार्यालय से बीडीओ वहां पहुंच गए। उन्होंने कहा सड़क जाम करने के आरोप में सभी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज होगी। लेने के देने पड़ जाएंगे। उनकी बात सुन जाम हट गया। लेकिन इसके बावजूद भी दो-तीन बार पुन: यादव मोड के पास सड़क जाम करने का प्रयास किया गया। यह सब कुछ देख रहे लोग पुलिस पर हंस रहे थे। क्या जमाना आ गया है। गलत करने वाले भी खुलेआम सड़क जाम कर प्रदर्शन कर रहे हैं। वह भी थाने के सामने।