-सभी प्रमुख जगहों पर जांच का निर्देश, सीओ ने जमा किए सैंपल
बक्सर खबर। मिठाई में मिलावट की तो खैर नहीं। क्योंकि दिवाली से पहले सभी प्रमुख बाजारों में इसके नमूने जांच के लिए भेजे जा रहे हैं। बुधवार को सदर सीओ शांडिल्य की मौजूदगी में शहर की अधिकांश दुकानों से सैंपल कलेक्ट किए गए। मंगलवार को भी यह क्रम चला था। मीडिया के लोगों से प्रशासन की मुलाकात पकड़ी मोड पर हुई। जहां सदर सीओ व आपूर्ति पदाधिकारी एक साथ नजर आए। पूछने पर बताया गया सभी के यहां से मिठाई का सैंपल लिया जा रहा है। उसकी जांच होगी।
कुछ जगहों पर खराब मिठाई मिली। उसे फिकवाया भी गया। फिलहाल जांच चल रही हैं रिपोर्ट आने के उपरांत अगर गलत पाया गया तो ऐसे लोगों के विरूद्ध आवश्यक वस्तु अधिनियम के तहत कार्रवाई होगी। पूछने पर यह भी ज्ञात हुआ कि यह अभियान पूरे जिले में चल रहा है। क्योंकि त्योहारों में ऐसे अनेक दुकानदार हैं। लोगों को अच्छी मिठाई दिखाते हैं और खराब हो रही मिठाई को भी उसमें मिलाकर बेच देते हैं। इस प्रवृत्ति पर अंकुश लगाने के लिए यह अभियान चलाया जा रहा है। साथ ही साथ मिठाई निर्माताओं को आवश्यक स्वक्षता व गुणवत्ता का ध्यान रखने की हिदायत भी दी जा रही है।