-बदले में भेज रहे हैं खाता नंबर, मांग रहे हैं पांच हजार
बक्सर खबर। वर्तमान दौर में ठगी के ऐसे-ऐसे तरीके सामने आ रहे हैं। जिसे जानकर आप चौंक जाएंगे। पिछले दो-तीन दिनों से ऐसे संदेश हमें मिल रहे हैं। जिसमें पाठकों ने बताया कि नंबर बढ़ाने के लिए फोन आ रहे हैं। जिनमें सीबीएसई की परीक्षा दे चुके छात्रों के अभिभावकों को ठगने की जुगत लगाई जा रही है। उनसे कहा जा रहा है, आपके बच्चे का नंबर अच्छा नहीं है। अगर पांच हजार रुपये दें तो उसे अच्छा नंबर मिल जाएगा। ऐसी शिकायत आज लिखित रुप से भी मिली। संतोष कुमार पांडेय बताते हैं मेरे पास दो जून को फोन आया। आपके बच्चे का एक विषय में क्रास लग गया है। प्रतिशत भी अच्छा नहीं है। उसे अच्छा नंबर मिल जाएगा। 4500 रुपये उक्त खाता नंबर में जमा कर दें।
लेकिन, उन्होंने 7368064076 वाले का परिचय पूछा तो वह बहाने बनाने लगा। फिर उन्होंने स्वयं ही फोन काट दिया। इसी तरह का फोन संजीव कुमार पाठक के पास आया। संयोग देखिए, उन्हें भी उसी नंबर से फोन आता है। उनके साथ भी ऐसा ही होता है। अर्थात, इन बच्चों के अभिभावकों का नंबर उस ठग के पास गया तो कहीं न कहीं इसमें संबंधित विभाग के लोग मिले हुए हैं। ऐसे मामले में पुलिस को भी सख्ती दिखानी होगी। क्योंकि यह मामला बिहार बोर्ड की तरह टॉपर घोटाले जैसा है। यह भी हो सकता है। ऐसा करने वाले बोर्ड के कर्मचारी हों। जो आवेश में आकर बच्चों का भविष्य भी खराब कर सकते हैं। शिकायत करने वालों ने खाता नंबर भी उपलब्ध कराया है। जरुरी है अभिभावक ऐसे ठगों से सावधान रहें।