सावधान : विपक्ष क्यूं खंगाल रहा है सांसद निधी का ब्योरा

0
410

बक्सर खबर। लोकसभा चुनाव की अधिसूचना जब जारी होगी तब होगी, लेकिन सभी पार्टियां चुनावी तैयारी में जुट गई हैं। हाल ही में पीएम मोदी ने पिछले चुनाव की तरह इस बार भी आगरा से अपने चुनाव अभियान का आगाज किया। जबकि राहुल गांधी जयपुर से। अपना जिला भी इससे अछूता नहीं है। यहां भी सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच दांव-पेंच शुरू हो गए हैं। विपक्ष खेमा केंद्र के मंत्री और बक्सर लोकसभा क्षेत्र के सांसद अिश्वनी चौबे को घेरने की तैयारी में जुट गया है। कुछ मुद्दे तैयार हैं, तो कुछ के लिए तथ्य खंगाले जा रहे हैं। इसी क्रम में विपक्ष पिछले पांच साल की सांसद विकास निधी के खर्च का ब्योरा जुटा रहा है। विपक्ष इस ब्योरे के आधार पर क्षेत्र की जनता को मंत्री द्वारा कराए गए कार्यों की जमीनी हकीकत से रूबरू कराना चाहता है। तथ्य जुटाने के लिए दिल्ली तक पत्र-व्यवहार किया जा चुका है।

पिछले लोकसभा चुनाव में बक्सर लोकसभा क्षेत्र से टिकट मिलने के साथ ही विपक्ष ने अश्वनी चौबे के बाहरी होने का मुद्दा उठाया था। इस बार भी यहा मुद्दा विपक्ष जोर शोर से उठाने जा रहा है। उसका मानना है कि पिछली बार तो मोदी लहर में सारे मुद्दे हवा हो गए लेकिन इस बार ऐसा नहीं होने वाला। क्योंकि जनता को भी यह भान हो चुका है कि सांसद यदि क्षेत्र का निवासी नहीं है तो उसे भुगतना होता है। मंत्री का कभी-कभी क्षेत्र दर्शन को आना विपक्ष को मुद्दा धारदार बनाने का मौका मुहैया करा रहा है। इसलिए इस मुद्दे पर विपक्ष इस बार चुप्प नहीं रहने वाला। हालांकि इससे बड़ी तैयारी में विपक्ष लगा है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार कांग्रेस इस बार सांसद की विकास निधी के खर्च का ब्योरा जुटाने में लगी है। इसकी जिम्मेदारी एनएसयूआई के नेता को दी गई है। इस नेता ने सांख्यिकी और कार्यक्रम कर्यान्वयन मंत्रालय से आरटीआई के द्वारा अश्वनी चौबे के खर्च फंड की जानकारी मांगी थी। इसमें सांसद द्वारा गोद लिए गए आदर्श ग्राम में खर्च की गई राशि की जानकारी भी शामिल है। लेकिन वहां से यह जवाब भेजा गया है कि अगर आपको सांसद निधि के खर्च का ब्योरा चाहिए तो क्षेत्र के जिलाधिकारी के कार्यालय से इसकी मांग करें। असल में कांग्रेस पार्टी सांसद चौबे के विकास निधी खर्च के ब्योरे को आधार बनाकर उनके द्वारा कराए गए विकास कार्यों की जमीनी हकीकत को जनता के सामने लाना चाहती है।
मांगी गई सूचना की जानकारी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here