– तस्करी के मामले में बलिहार से दबोचा गया आरोपी
बक्सर खबर। एनडीपीएस से जुड़े मामले में सीबीआई की टीम ने सोमवार को सिमरी थाना के बलिहार गांव में छापामारी की। वहां से धनजी सिंह पुत्र ध्रुपन सिंह को गिरफ्तार किया गया। सूचना के अनुसार उसे पहले न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया। वहां से अनुमति मिलने के बाद टीम उसे लेकर आसाम के लिए रवाना हो गई। इस संबंध में पूछने पर एसपी नीरज कुमार सिंह ने बताया कि धनजी सिंह के खिलाफ आसाम सीबीआई में वर्ष 1996 से मामला दर्ज था। टीम काफी दिनों से आरोपी की गिरफ्तारी को लेकर सुराग जुटा रही थी।
सोमवार को जिला पुलिस से उसने सहयोग मांगा तब स्थानीय पुलिस को भनक लगी। एसपी के आदेश पर वहां सिमरी के थानाध्यक्ष सुनील निर्झर की मौजूदगी में छापामारी हुई। स्थानीय पुलिस ने बताया कि जब वहां टीम छापामारी के लिए पहुंची तो आरोपित ने पहले टीम को चकमा देने का प्रयास किया। पूछताछ में गलत नाम बताकर भागने के फिराक में था। लेकिन, उसकी योजना विफल हो गई। सूत्रों ने पूछने पर बताया कि धनजी गांजा कारोबारी है। देश के कई राज्यों में उसका नेटवर्क फैला हुआ है। उस सिलसिले में भी पूछताछ होनी है।