बक्सर खबर। रणवीर सेना सुप्रीमो बरमेश्वर सिंह उर्फ मुखिया हत्याकांड की जांच एक बार फिर तेज हो गई है। जिसकी आंच डुमरांव थाना क्षेत्र के लाखनडिहरा गांव पहुंच गई। यहां के निवासी रविकांत दूबे पिता स्वर्गीय विन्देश्वरी दूबे को पूछताछ के लिए बुलाया है। 16 दिसम्बर को सीबीआई कार्यालय पटना में सुबह साढ़े दस बजे उपस्थित होने का निर्देश मिला है। यह पत्र ब्रह्मेश्वर मुखिया हत्याकांड के जांच अधिकारी डीवाई सुप्रिटेंडेंट आॅफ पुलिस सीबीआई/एससीबी वी दिक्षित के द्वारा 12 दिसम्बर को निर्गत किया गया है।
पत्र मिलने बाद परिवार में हडकंप मच गया है। रविकांत का पुरा परिवार पत्र मिलने के बाद सहमा हुआ है। रविकांत ने बताया कि उसे कुछ समझ नहीं आ रहा। उसे क्यों बुलाया गया है। रविकांत ने बताया कि 2012 में जब ब्रह्मेश्वर मुखिया की हत्या हुई थी। तब वह पीरो विधायक सुनील पाण्डेय का ड्राईवर था। लगता है कि उसी के कारण मुझे बुलाया गया है। ज्ञात हो कि मुखिया हत्याकांड में पाण्डेय बंधुओं को नाम उछला था।