बक्सर खबर। कहते हैं जेल अवसाद और यातना का घर है। लेकिन यहां भी इन दिनों आनंद का उत्सव चल रहा है। जी हां स्वतंत्रता दिवस एवं रक्षाबन्धन के अवसर पर आर्ट ऑफ लिविंग द्वारा उपहार स्वरूप चार दिवसीय ध्यान व योग प्रशिक्षण का कार्यक्रम प्रारंभ किया गया है। बक्सर सेंट्रल जेल में सुधारात्मक माहौल बनाने के उद्देश्य से डायनेमिक टीचर रंजय जी के सानिध्य में आर्ट ऑफ लिविंग का ‘प्रिजन कोर्स’ भी कल शुक्रवार को प्रारम्भ हुआ।
जेल के कैदियों हेतु उनके खुशी और उत्साह में वृद्धि तथा नकारात्मक विचारों की जगह सकारात्मक विचारों में वृद्धि के लिए चार दिवसीय ध्यान व योग प्रशिक्षण के कार्यक्रम आनंद शिविर का आयोजन आर्ट ऑफ लिविंग सेंटर बक्सर द्वारा किया गया । आर्ट ऑफ लिविंग के प्रमुख सदस्य दीपक पांडेय के अथक प्रयास व प्रशिक्षक रंजय कुमार के सानिध्य में इस आनंद शिविर में अनेक कैदियों को योग व ध्यान का प्रशिक्षण दिया गया।