‌‌‌भगवान वरदराज के उत्सव में शामिल हुए पूज्य जीयर स्वामी

0
271

बक्सर खबर। भगवान वरदाज के उत्सव पूज्य जीयर स्वामी जी महाराज शामिल हुए। हालाकि यह उत्सव एक जुलाई से प्रारंभ होकर 15 अगस्त तक चलेगा। लेकिन विभिन्न मठ मंदिरों द्वारा यहां अलग-अलग उत्सव मनाया जा रहा है। श्री प्रतिवादि भयंकर पीठाधीपति जगुरा श्रीनिवासाचार्च जी महाराज उपाख्य गादी स्वामी जी महाराज एवं युवराज बालक स्वामी जी महाराज के सानिध्य में एवं पूज्य त्रिदण्डी स्वामी जी के शिष्य लक्ष्मीप्रपन्न जीयर स्वामी जी की मौजुदगी में उत्सव प्रारंभ हुआ।

प्रतिवाद भयंकर मठ के प्रधान देवता वेडुगोपाल भगवान का यहां पुजन हुआ। पूज्य जीयर स्वामी जी महाराज के साथ तीसियों संत महात्मा और लगभग एक हजार वैष्णव भक्त इस समारोह में शामिल हुए। कांची में चल रहे महाउत्सव में शामिल होने के लिए प्रत्येक दिन देश के अनेक हिस्सों से लोग यहां आ रहे हैं। क्योंकि इस बार का उत्सव चालीस वर्ष के अंतराल पर मनाया जाने वाला महाउत्सव है। बुधवार की पूजा में उज्जैन के जगतगुरू श्रीकांता चार्य जी, उद्धव स्वामी, अयोध्या नाथ स्वामी, गंगापुत्र लक्ष्मीनारायण त्रिदंण्डी स्वामी, मुक्तिनाथ स्वामी सहित अनेक संत महात्मा यहां पधारे हुए हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here