डीएम अंशुल अग्रवाल ने किया कक्षा 6 से 10 के लिए भवन का उद्घाटन बक्सर खबर। जिले के केन्द्रीय विद्यालय को अब कक्षा 6 से 10 के छात्रों के लिए नए भवन की सौगात मिली है। स्थानीय एमपी हाई स्कूल परिसर स्थित अहिल्या भवन के आठ कमरे केन्द्रीय विद्यालय को आवंटित किए गए हैं। इन कक्षाओं का उद्घाटन सोमवार को जिलाधिकारी अंशुल अग्रवाल द्वारा दीप प्रज्वलन एवं फीता काटकर किया गया। इस अवसर पर केन्द्रीय विद्यालय की प्राचार्या एवं जिला शिक्षा पदाधिकारी भी उपस्थित रहे। जिलाधिकारी का स्वागत विद्यालय की छात्राओं द्वारा पारंपरिक बुलबुल घेरा के माध्यम से किया गया।
उद्घाटन के उपरांत जिलाधिकारी ने विद्यालय कक्षाओं का निरीक्षण किया और विद्यार्थियों से संवाद किया। अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि “जीवन में समस्याएं आना सामान्य बात है, परंतु उनसे घबराना नहीं चाहिए। सकारात्मक सोच और कठिन परिश्रम से हर चुनौती का समाधान संभव है।” उन्होंने विद्यार्थियों को अपने माता-पिता, जिला और राज्य का नाम रोशन करने हेतु प्रेरित किया। प्रशासन के निर्देश पर आवंटित इस भवन में केन्द्रीय विद्यालय की कक्षा 6 से 10 तक की पढ़ाई संचालित की जाएगी, जिसमें लगभग 250 छात्र-छात्राएं अध्ययन करेंगे। भवन में लाइब्रेरी एवं कंप्यूटर लैब की स्थापना की जा रही है। छात्रों की सुरक्षा हेतु प्रथम तल की रेलिंग पर अतिरिक्त रॉड लगाए गए हैं। स्वच्छ पेयजल के लिए 50 लीटर क्षमता वाला आरओ वाटर फिल्टर लगाया गया है। बालक एवं बालिकाओं के लिए अलग-अलग शौचालय का निर्माण कराया गया है। प्रार्थना सभा व आयोजनों के लिए मंच का निर्माण किया गया है। खेल मैदान में मिट्टी की भराई एवं समतलीकरण का कार्य प्रगति पर है। अनाधिकृत प्रवेश रोकने हेतु भवन की पिछली दीवारों पर कंटीले तार लगाए गए हैं।