प्रमाणपत्र फर्जी गुरुजी जाली, प्राथमिकी दर्ज

0
2504

-निगरानी की शिकायत पर औद्योगिक पुलिस एक्शन में
बक्सर खबर। प्राथमिक विद्यालय में कार्यरत शिक्षक का प्रमाणपत्र फर्जी है। जांच में इस आरोप को सही बताते हुए निगरानी विभाग ने प्राथमिकी दर्ज कराई है। सूचना के अनुसार औद्योगिक थाने ने बड़की कोठिया प्राथमिक विद्यालय के शिक्षक के खिलाफ जांच शुरू की है। हालांकि जिले का यह इकलौता मामला नहीं है। ऐसे कई शिक्षक हैं। जिसके खिलाफ पहले भी प्राथमिकी हुई है।

फिलहाल भोलानाथ सिंह पर यह आरोप लगा है। जो प्राथमिक विद्यालय कोठिया में शिक्षक हैं। जांच प्रतिवेदन के अनुसार प्रमाण पत्र किसी मनोज पाठक का है। उसी के आधार पर फर्जी नौकरी की जा रही है। थानाध्यक्ष के अनुसार निगरानी विभाग के इंस्पेक्टर ईश्वर प्रसाद ने प्राथमिकी दर्ज करायी है।
ठंडे बस्ते में पूर्व की प्राथमिकी
बक्सर खबर। पिछले माह ऐसी ही शिकायत निगरानी विभाग ने राजपुर थाने में दर्ज करायी थी। उर्दू मध्य विद्यालय में कार्यरत शिक्षक को फर्जी पाया गया था। शिक्षा विभाग ने उक्त शिक्षक को अभी तक नहीं हटाया। सूचना के अनुसार अप्रैल माह तक उसका भुगतान भी हुआ है। लेकिन, शिक्षा पदाधिकारी के कार्यालय ने अभी तक उसके खिलाफ निलंबन की कार्रवाई नहीं की।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here