कुर्सी के लिए मचा घमासान अविश्वास प्रस्ताव पर मतविभाजन कल

0
596

बक्सर खबर: डुमरांव प्रमुख अनुपा देवी पर लाए गए अविश्वास प्रस्ताव पर गुरूवार को मतविभाजन होगा। इस आशय की जानकारी डुमरांव बीडीओ प्रमोद कुमार ने दी। इसके लिए प्रशासनिक तैयारी पूरी कर ली गई है। मतविभाजन कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच होगा। बता दें कि डुमरांव प्रखंड के कुल 24 पंचायत समिति सदस्यों में से 13 सदस्यों के हस्ताक्षर युक्त अविश्वास प्रस्ताव मिलने के बाद बीडीओ द्वारा गुरूवार को मतविभाजन की तिथि निर्धारित की गई है। मतविभाजन के लिए डुमरांव एसडीओ ललन प्रसाद द्वारा सीओ सुमंतनाथ को दंडाधिकारी बनाया गया है। इसके अलावे दो सेक्सन पुरूष व एक सेक्सन महिला पुलिस के जवानों के साथ ही अतिरिक्त बल की मांग की है।

मतविभाजन के दौरान प्रखंड कार्यालय की सुरक्षा चाक चैबंद रहेगी। जानकारों का कहना है कि गुरूवार को मतविभाजन में निवर्तमान प्रमुख अनुपा देवी का कुर्सी जाना तय है। इसके पूर्व प्रमुख अनुपा देवी के पति धनंजय पासवान द्वारा कोरानसराय के बीडीसी हीरालाल सिंह के अपहरण का प्रयास किया गया था। इस मामले में वे फिलवक्त जेल में है। इधर मतविभाजन की पूर्व संध्या पर पक्ष विपक्ष की सियासत तेज रही। इसके अलावे सिमरी प्रखंड प्रमुख माधुरी देवी के खिलाफ भी अविश्वास मत विभाजन आज होगा। पिछले बार पत्थराव को स्थिति को देखते हुए प्रशासन ने इसबार पहले से कमर कस चुकी है। इसके लिए तीन सेक्सन फोर्स मंगाया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here