अनुसूचित जनजाति आयोग के अध्यक्ष का बिठलपुर में हुआ स्वागत

0
193

-खरवार बिरादरी के लोगों ने उनके समक्ष रखी अपनी समस्या
बक्सर खबर। राज्य अनुसूचित जनजाति आयोग के अध्यक्ष शंभू कुमार सुमन रविवार को बक्सर पहुंचे थे। उन्होंने जिला अतिथि गृह में अधिकारियों के साथ बैठक की। अनुसूचित जनजाति आयोग द्वारा कमजोर वर्ग के लोगों के लिए चल रहे विकास कार्यों की समीक्षा भी की। क्षेत्र भ्रमण के लिए भी वे गए। इस दौरान सदर प्रखंड के बरुना पंचायत के बिठलपुर गांव गए। जहां व्याख्याता चन्दन खरवार के नेतृत्व में स्थानीय लोगों ने उनका फूल-मालाओं से स्वागत किया।

उन्होंने खरवार जनजाति के लोगों को भरोसा दिया कि कोई भी अधिकारी खरवार जनजाति के लोगों को परेशान नहीं कर सकता। उन्होंने बताया कि इस देश में सभी जाति और धर्म के लोगों को सब जगह रहने का अधिकार है। उन्होंने स्पष्ट किया कि कमकर कोई जाति नहीं बल्कि यह पेशागत नाम है। कमकर के नाम पर अधिकारी लोगों को परेशान करते है और खातीयान का हवाला देते हैं। उनको यह जानकारी होनी चाहिए कि उस उक्त बिहार सरकार और भारत सरकार के जाति सूची में कमकर अधिसूचित नहीं था।

-बिठलपुर गांव में आयोग के अध्यक्ष शंभू सुमन का स्वागत करते लोग

इसके बावजूद भी जो अधिकारी खरवार जाति के लोगों को परेशान करेगा उसके खिलाफ आयोग उचित करवाई करेगा। उन्होंने बच्चों को अधिक से अधिक शिक्षित करने के लिए सलाह दी। स्वागत मे रासबिहारी खरवार, विजय, सम्पत, राजकुमार, नंदबिहारी, मुन्ना, अशोक, रामकेश्वर, शैलेन्द्र, सुधीर, दीनदयाल, रामेश्वर, संजय, आंसू, संतोष, माधो, हरिकेश, प्रकाश, डा बिरजू, डा अजय, सत्यदेव, शिवजी, आयोग के सदस्य नथुनी खरवार, खरवार नेता राजू खरवार, राजेश खरवार सहित सैकड़ो महिला पुरुष एवं बच्चे उपस्थित हुवे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here