-शहर के गंगा घाटों से लेकर गांवों तक दिखी चहल-पहल
बक्सर खबर। चैती छठ पूजा आज शुक्रवार को संपन्न हो गई। चार दिनों के इस त्योहार में पारंपरिक मान्यता के अनुरूप गुरुवार की संध्या तथा आज प्रात: भगवान आदित्य नारायण को अर्घ्य देने के साथ पूरा हो गया। शहर के सभी प्रमुख घाटों जैसे रामरेखा घाट, नाथ बाबा घाट, सती घाट लोग गंगा जल से पूजा अर्चना करते देखे गए। हालांकि चैती छठ में बहुत भीड़ नहीं होती। लेकिन, अब इसमें भी श्रद्धालु अच्छी संख्या में नजर आने लगे हैं। शहर के रामरेखा घाट पर बड़ी मठिया के समक्ष युवा शक्ति की टीम के द्वारा छठ व्रतियों के लिए चाय, दातुन और अर्घ का दूध का वितरण किया गया।
मौके पर रामजी सिंह, मुन्ना सिंह, दीपक गुप्ता, शुभम कुमार, प्रदीप वर्मा, अनुराग श्रीवास्तव, पप्पू सिंह, श्याम जी वर्मा, आशुतोष दुबे, बंटी, दीपक चौधरी आदि लोग छठ व्रतियों की सेवा में लगे रहे। इटाढ़ी से हमारे प्रतिनिधि ने सूचना दी है। वहां ठोरा के किनारे बड़ी संख्या में लोग पूजा पाठ करने पहुंचे। नगर पंचायत इटाढ़ी के मुख्य पार्षद संजय पाठक व बीआरओ आकाश कुमार आदि मौके पर उपस्थित रहे और प्रकाश तथा साफ-सफाई के इंतजाम का जायजा लिया। यहां नगर पंचायत द्वारा व्रतियों की सुविधा के लिए हर बेहतर इंतजाम किया गया था।