बक्सर खबर। बक्सर सदर प्रखंड के कोठियाँ गांव में मंगलवार को एकदिवसीय नाइट क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कुल 16 टीमों ने इसमें हिस्सा लिया। छह-छह ओवर के मैच में चिलहरी और कृष्णाब्रह्म की टीम फाइनल में पहुंची। टॉस जीत कर चिलहरी की टीम ने पहले बल्लेबाजी की। निर्धारित 6 ओवर के मैच में 5 ओवर 2 गेंद पर 27 रन बनाकर सिमट गई ।
जिसके जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी कृष्णाब्रह्म की टीम ने 4 ओवर में 1 विकेट खोकर लक्ष्य को प्राप्त कर लिया। वही मैच समाप्ति के बाद मैन ऑफ द मैच और मैन ऑफ द सीरीज की ट्राफी कृष्णाब्रह्म टीम के कठार निवासी मिंटू सिंह के नाम रही। टूर्नामेंट का उद्घाटन बक्सर के चर्चित समाजसेवी कृष्णानंद सिंह उर्फ छोटे सिंह ने किया। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में हवलदार सिंह, स्वागतकर्ता के रूप में सोनवर्षा पंचायत के मुखिया संतोष ठाकुर मौजूद रहे। कार्यक्रम की शोभा बढा़ने के लिए वरिष्ठ ग्रामिणों में मुनीजी सिंह, परमात्मा सिंह, रामेश्वर सिंह, संजीव सिंह, उमेश सिंह, आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम में विद्यार्थी परिषद के दीपक यादव, युवा भाजपा जिला प्रवक्ता रविकांत सिंह, छात्र संघ उपाध्यक्ष सुर्यजीत सिंह की गरिमामय उपस्थिति रही। कोठियां क्रिकेट क्लब द्वारा आयोजित कार्यक्रम को सफल बनाने में अध्यक्ष मनीष सिंह, उपाध्यक्ष रुस्तम अंसारी, निशु सिंह, कृष्णा सिंह, रवि सिंह, गोलू सिंह, मनीष सिंह, मोलू सिंह व राजा का महत्वपूर्ण योगदान रहा।