बक्सर खबर। डुमरांव की चाणक्यपुरी कॉलोनी के निवासी बीते तीन दिनों से लो वोल्टेज की समस्या से जूझ रहे हैं। बिजली की इस समस्या ने कॉलोनीवासियों की दिनचर्या को अस्त-व्यस्त कर दिया है। लो वोल्टेज के कारण न केवल बिजली के उपकरण ठीक से काम नहीं कर रहे, बल्कि सबसे बड़ी समस्या पीने के पानी की हो गई है। तीन दिनों से लगातार शिकायत दर्ज कराने के बावजूद समस्या का समाधान नहीं हो सका है, जिससे लोगों में भारी आक्रोश है।तीन दिनों से अंधकार और सूखे की स्थिति चाणक्यपुरी कॉलोनी में तीन दिनों से लो वोल्टेज की समस्या बनी हुई है। बिजली का वोल्टेज इतना कम है कि विद्युत से चलने वाले घरेलू उपकरण काम नहीं कर रहे। इसके अलावा, पानी की मोटरों ने भी काम करना बंद कर दिया है, जिससे पीने के पानी की किल्लत हो गई है।
शिकायतों का ढेर, समाधान नहीं कॉलोनीवासियों का कहना है कि वे लगातार बिजली विभाग को समस्या की जानकारी दे रहे हैं। तीन दिनों में कई बार विभाग को कॉल कर शिकायत दर्ज कराई गई, लेकिन हर बार सिर्फ आश्वासन ही मिला। स्थानीय निवासी रिंकू पांडेय ने बताया, “हमने कई बार शिकायत की है, लेकिन विभाग सिर्फ मिस्त्री भेजने और तार बदलने की बात करता है। समस्या जस की तस बनी हुई है।” वहीं बिजली विभाग के अधिकारियों का कहना है कि समस्या को हल करने की कोशिश की जा रही है। कई बार मिस्त्री भेजकर जले हुए तारों को बदलवाया है। लेकिन बार बार ऐसी शिकायत मिल रही है। इस समस्या के स्थायी समाधान के लिए कार्य किया जा रहा है। स्थायी समाधान की मांग – कॉलोनी के निवासियों ने प्रशासन और बिजली विभाग से मांग की है कि इस समस्या का स्थायी समाधान जल्द से जल्द निकाला जाए। लोगों का कहना है कि यह समस्या अक्सर होती है, लेकिन इस बार स्थिति और भी गंभीर हो गई है। समस्या पर सवालिया निशान- डुमरांव की यह समस्या बिजली विभाग की कार्यशैली पर सवाल खड़े करती है। क्षेत्र में जर्जर तारों और पुरानी व्यवस्था की वजह से बार-बार समस्याएं पैदा हो रही हैं। यदि समय रहते इन समस्याओं को हल नहीं किया गया, तो यह स्थिति अन्य इलाकों में भी उत्पन्न हो सकती है।