पुलिस पर गोली चला चुका है गुड्डू का भाई चंदन राय

0
1294

बक्सर खबर । एसटीएफ की कोशिश से पकड़ा गया गुड्डू राय का भाई चंदन राय के खिलाफ दो संगीन मामले दर्ज हैं। वर्ष 2013 में राजपुर थाना के डिहरी गांव निवासी शिवसेना नेता अग्निदेव राय की हत्या उसमें प्रमुख है। दूसरा प्रमुख मामला है पुलिस पर गोली चलाने का। यह मामला वर्ष 2016 का है। जब गुड्डू राय फरार था। उसकी तलाश में पुलिस ने डिहरी गांव में छापामारी की। पुलिस की गिरफ्त से बचने के लिए उसके लोगों ने गोलियां चलानी शुरू कर दी। खतरा देख राजपुर की पुलिस जहां थी वहीं रुक गई। छापामारी दस्ते का नेतृत्व कर रहे राजपुर के तत्कालीन थानाध्यक्ष जय प्रकाश ने मुकदमा दर्ज कराया। जिसमें गुड्डू के अलावा चंदन का नाम भी शामिल है। चंदन पूर्व से ही फरार था, इस लिए पुलिस उसे पकड़ नहीं सकी। उसके खिलाफ कुर्की का वारंट भी निकला। पुलिस ने उनकी अचल संपति जब्त करने के लिए गांव में नोटिस भी लगाया। बावजूद इसके चंदन हिरासत में नहीं आया।

इन गंभीर आरोपों के कारण चंदन के उपर राजपुर पुलिस की सिफारिश पर पचास हजार का इनाम घोषित कर दिया गया। इनामी अपराधियों की सूची में नाम शामिल होते ही एसटीएफ उसकी तलाश में लग गई। लंबे प्रयास के बाद शुक्रवार दिनांक 20 अप्रैल को उसे पटना में दबोचा गया। वहीं चंदन को जानने वाले युवकों ने बताया वह अपराधी नहीं है। वह तो दिल्ली में रहकर नौकरी कर रहा था। लेकिन, गांव में उपजे विवाद और आपसी रंजिश का वह शिकार हो गया। एक सीधा-साधा युवक पुलिस रिकार्ड में अपराधी बनता चला गया। वैसे सच जो भी हो चंदन अब केन्द्रीय जेल पहुंचा दिया गया है।

add

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here