बक्सर खबर। इंदौर में प्रारंभ हुए पूज्य जीयर स्वामी जी के यज्ञ को सफल बनाने के निमित आज रविवार को यज्ञ समिति की तीसरी बैठक संपन्न हुई। जिसमें पंचायत स्तर पर समिति के गठन की बात कही गयी। जिससे लोगों को इस यज्ञ से जोड़ा जा सके। बैठक की अध्यक्षता सदर विधायक संजय उर्फ मुन्ना तिवारी की। सभी उपस्थित समागतों ने अपने-अपने सुझाव दिए। विधायक ने कहा स्वामी जी का निर्देश रहता है। हवन, पूजन और श्रद्धालुओं को प्रसाद का इंतजाम उचित होना चाहिए। आयोजन समिति के सदस्यों ने बताया यहां संतों के आवासन कथा प्रवचन का पूरा इंतजाम हो चुका है।
प्रसाद ग्रहण करने के लिए भंडारे का इंतजाम भी किया गया है। श्रद्धालुओं के आगमन और आगे की जरुरत के हिसाब से इसका विस्तार किया जाएगा। इन सबसे जरुरी है गांव-गांव तक लोगों को इससे जोड़ा जाए। बैठक में रविन्द्र सिंह, छोटे सिंह, अजय सिंह, विजय मिश्रा, प्रदीप पांडेय, बड़े ओझा, छोटे उपाध्याय, संजय सिंह, रवि लाल, अभय पाठक, जयशंकर मिश्रा, विपिन बिहारी पांडेय, चन्द्रभूषण पांडेय, जोगिन्द्र पांडेय, बुलू पाठक, ज्योति प्रकाश सिंह, विनय सिंह, शिवसागर उपाध्याय, लटू उपाध्याय, संतोष तिवारी, अरविंद तिवारी, परमा यादव, हरेराम ओझा, गोपाल पांडेय, लाल साहेब पांडेय, सुरेन्द्र सिंह आदि उपस्थित रहे।