बक्सर खबर। अपराधियों ने चौसा रेलवे स्टेशन के समीप टिकट वेंडर से पौने तीन लाख रुपये लूट लिए। घटना शुक्रवार की दोपहर साढ़े बारह बजे की है। लूट के दौरान अपराधियों ने उसे असलहे की चोट से घायल कर दिया। जिसे स्थानीय लोगों ने उपचार के लिए चौसा प्राथमिकी स्वास्थ्य केन्द्र पहुंचाया। पूछताछ के दौरान पीडि़त ने अपना नाम विनय कुमार उपाध्याय पुत्र विपिन पांडेय ग्राम रेंका, थाना नावानगर बताया। उसके पास कुल 2 लाख 69 हजार रुपये थे। जिसे चौसा स्थित स्टेट बैंक की शाखा में वह जमा करने जा रहा था। इसी बीच घटना हो गई।
पुलिस के अनुसार यह युवक रेलवे का टिकट काउंटर(प्राइवेट) चलाता है। जिसका केन्द्र दिलदारनगर यूपी में है। वहां से प्रतिदिन कोई न कोई रुपये लेकर ट्रेन से चौसा आता था। शुक्रवार को यह युवक अपर इंडिया ट्रेन से उतरा। पैदल ही स्टेशन से चौसा बाजार जाने वाले रास्ते में आगे बढ़ा। स्टेशन से महज सौ या डेढ़ सौ मीटर आगे गया होगा। वहां दो बाइक पर सवार चार युवक पहुंचे। रुपये का बैग छीनने लगे। उसने देने में आनाकानी की तो कट्टे के बट से उसके सर पर प्रहार किया। जिससे वह लहूलुहान हो गया। अपाची बाइक पर सवार सभी अपराधी भागने में सफल रहे। उसे घायल अवस्था में देख स्थानीय लोगों ने अस्पताल पहुंचाया। पुलिस का मानना है अपराधियों को इसकी सूचना मिली होगी। प्रतिदिन वहां से रुपये जमा होने चौसा आता है। तभी इस तरह की वारदात इस कम भीड़ भाड़ वाली सड़क पर हुआ है।