कप्तान के निर्देश पर चौगाई में पड़ा छापा

0
2125

बक्सर खबर : चौगाई जैसे विकसित गांव में शराब निर्माण का अवैध कारोबार चल रहा है। इसकी शिकायत मिलने के बाद भी मुरार थाने की पुलिस मौन साधे हुई थी। बात कप्तान तक पहुंची तो उन्होंने संबंधित थाने को चेताया। शिकायत करने वालों ने बताया। चौगाईं मुसहर टोली में बड़े पैमाने पर शराब बनाने का धंधा चल रहा है। अगर कार्रवाई नहीं हुई तो ग्रामीण स्तर पर आक्रोश भड़क सकता है। कप्तान ने तत्काल कार्रवाई करते हुए तीन थानों की पुलिस को वहां भेजा। साथ ही लाइन से बड़ी संख्या में पुलिस के जवान भेजे गए।

अचानक छापा पड़ा। पुलिस वालों ने गांव को घेरा। इस बीच पता चला कि शराब तो घरों से दूर बधार में बनती है। इस उहापोह में शराब बनाने वाले सारे के सारे भाग निकले। लेकिन मौके से लगभग बीस लीटर अर्ध निर्मित शराब, पांच बोरा महुआ बरामद हुआ। पुलिस ने दोपहर बाद यहां छापा मारा। कार्रवाई घंटो चली। निर्माण के बनाई गई भट्ठियों को ध्वस्त किया गया। साथ ही इसमें शामिल लोगों को चेतावनी दी गई। ऐसा करने वालों को पुलिस छोड़ेगी नहीं। प्रशासन की इस कार्रवाई से पूरे दलित मुहल्ले एवं आस-पास के क्षेत्र में दहशत है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here