‌‌‌चौसा प्रखंड : सरपंच पद के चुनाव परिणाम

0
561

-इस पद पर भी देखने को मिला सर्वाधिक परिवर्तन
बक्सर खबर। चौसा प्रखंड में सरपंच पद की कुल नौ सीटें हैं। इन पदों के चुनाव परिणाम भी चौंकाने वाले रहे हैं। मतपेटियों के खुलते ही कई लोगों को हार का मुह देखना पड़ा। परिवर्तन की बयार में जो जीत कर सामने आए हैं। उनमें बनारपुर से शारदा देवी 1023 मत।

सिकरौल से बसंती देवी 1730 मत। जलीलपुर पंचायत से बबन राम 2062 मत। डिहरी पंचायत से शिवशंकर राय 1555 मत। रामपुर पंचायत से शारदा देवी 1726 मत। पलिया पंचायत से राजेन्द्र प्रसाद 2258 मत। सरेंजा पंचायत से हरिहर नोनिया 1672 मत। चुन्नी से बाबू वीर बहादुर सिंह 1170 मत। पवनी से इंदू देवी को 1146 मत।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here