बक्सर खबर। मद्यनिषेध विभाग की सख्ती के बावजूद शराब तस्करी के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। सोमवार रात चौसा चेक पोस्ट पर जांच के दौरान पुलिस ने एक युवक को अंग्रेजी शराब के साथ गिरफ्तार किया।
गिरफ्तार आरोपी की पहचान विशाल कुमार उपाध्याय (32 वर्ष), पिता – स्व. ओमप्रकाश उपाध्याय, निवासी – चीनी मिल, बक्सर के रूप में हुई है। मद्यनिषेध विभाग के निरीक्षक दिलीप सिंह ने बताया कि चेकिंग के दौरान विशाल कुमार के पास से 6 क्वार्टर अंग्रेजी शराब बरामद की गई। वह उत्तर प्रदेश से बिहार की ओर आ रहा था, तभी उसे चेक पोस्ट पर पकड़ लिया गया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मद्य निषेध कानून के तहत मामला दर्ज कर लिया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है।