बक्सर खबर। बक्सर -कोचस मुख्य मार्ग पर स्थित चौसा गोला। यह वह स्थान है जहां रोज ही जाम लगता है। यहां की सड़क बहुत चौड़ी थी। अतिक्रमण ने इसे संकीर्ण बना दिया है। वैसे तो कोई भी सड़क आवागमन के लिए होती है। लेकिन, मौजूदा वक्त में सड़क दुकान खोलने की जगह हो गई है। रोजगार के नाम पर ऐसा करने वाले चौक को चवन्नी बना देते हैं। रही सही कसर ठेले वाले पूरी कर देते हैं। यही हाल है चौसा गोला पर स्थित तिराहे का। पक्का निर्माण करने वालों ने सड़क किनारे की चाट को बहुत पहले पाट दिया था। कई ने तो उसपर भी पक्का निर्माण कर लिया है। वर्तमान हालात ऐसे हैं कि यहां रोज की घंटो जाम लगता है। इसकी वजह से अतिक्रमण है।
आते-जाते अधिकारी रोज ही यह नजारा देखते हैं। लेकिन, कोई जहमत नहीं उठाना चाहता। लोग हैं कि सारे नियमों की अवहेलना करने पर उतारु हैं। ऐसा एक दुकानदार नहीं जिसने यहां सेड न डाली हो। नतीजा यात्री वाहन भी सड़क पर ही खड़े होते हैं। ऐसे में बालू लदे ट्रक वाले आते हैं तो बस कहिए मत। शुरू हो जाता जाम का झाम। लोग अपनी-अपनी गाड़ी में बैठे-बैठे चिल्लाते हैं। यहां कानून नाम की कोई चीज नहीं। लेकिन, आवाज कोई सुनता ही नहीं। जाम में फंसे वाहनों की पे-पे सुनकर भी घर अतिक्रमण करने वालों को शर्म नहीं आती। इनका कौन बताए अतिक्रमण के कारण अगर आवागमन बाधित होता है। तो भी अपराध है। नए परिवहन एक्ट लागू हुआ तो एक आशा जगी थी। शायद प्रशासन इसे खाली कराएगा। लेकिन कब कराएगा। यह तो वही जाने।