बक्सर खबर। पुलवामा में हुए आतंकवादी हमले के विरोध में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की चौसा इकाई ने पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान का पुतला दहन किया। पुतला दहन से पूर्व छात्रों ने आक्रोश निकाला। जिसमें छात्रों ने भी हिस्सेदारी की। प्रदर्शन का नेतृत्व प्रखण्ड प्रमुख ज्योति प्रकाश ने किया। आक्रोश मार्च एम सी कॉलेज से निकल कर चौसा गोला पहुंचा। जहां नुक्कड़ सभा हुई। जिसकी अध्यक्षता विद्यार्थी परिषद के भोजपुर एवं बक्सर जिला के विभाग प्रमुख नवीन तिवारी ने किया। तिवारी ने कहा कि पाकिस्तान एक तरफ दुनियाभर में कटोरा लेकर भीख माँग रहा है वही दूसरी और भारतीय सेना के ऊपर घात लगाकर कायरता पूर्ण हमला करवाता है। इसे देश के लोग कतई बर्दाश्त नहीं करेंगे।
शहीदों के खून का बदला भारत की सरकार को लेना होगा। पाकिस्तान को करारा जबाब दें और देश के भीतर बैठे अलगावादी गद्दारो को दी जाने वाली सारी सुबिधा बंद करें। जो देश में रहकर उनके प्रति हमदर्दी जताते है उन्हें भी इस देश मे रहने का अधिकार नहीं है। कार्यक्रम का संचालन प्रखण्ड संयोजक अमन कुमार ने किया। उक्त अवसर पर पुतला दहन प्रियांशु कुमारी रॉय ने किया मौके पर मोनिका ,निशा ,पूनम ,खुशबु, महिमा, पूजा, नेहा ,शाजीदा, प्रियंका, रवि ,प्रशांत ,विकाश, रत्नेश, राहुल ,शिव दयाल, भोलू वर्मा और मानसिंग यादव सैकड़ो की संख्या में छात्रा और छात्र मौजूद थे।