-यात्री सुविधाओं का स्टेशन पर है घोर आभाव
बक्सर खबर। चौसा रेलवे स्टेशन पर यात्री संघर्ष समिति के बैनर तले समिति के संयोजक डॉ मनोज कुमार यादव के नेतृत्व में रविवार को महत्वपूर्ण बैठक हुई। बैठक का संचालन कन्हैया मालाकार ने किया। अपनी मांगे रखते हुए मनोज यादव ने कहा कि चौसा स्टेशन पर पूर्व की तरह फरक्का एक्सप्रेस एवं पटना कुर्ला एक्सप्रेस का ठहराव तत्काल किया जाए। साथ ही ई एम यू और डी एम यू के किराए में हुए वृद्धि को वापस लिया जाए। महिला तथा पुरुष के लिए पूर्व में बने द्वितीय श्रेणी के प्रतिक्षालय को रीमॉडलिंग करके अलग अलग किया जाए।
साथ ही शौचालय एवं पीने के लिए चापाकल की व्यवस्था की जाए। यहां आरक्षण की सुविधा बहाल होनी चाहिए। कोरोना काल में बंद हुई अपर इंडिया एक्सप्रेस एवं हावड़ा अमृतसर एक्सप्रेस के बदले दूसरी गाड़ी जैसे विभूति एक्सप्रेस एवं श्रमजीवी एक्सप्रेस का ठहराव किया जाए। साथ ही राज्य सरकार से हमारी मांग है। चौसा में अधूरे ओवर ब्रिज को चालू किया जाय। नीतीश कुमार उपाध्याय, ठाकुर प्रसाद कानू, रामा शंकर गुप्ता, नसीम शाह, मुख्तार खा, डोमा नट, इदरीश खान, रमेश नट, शेर सिंह माली, उमाशंकर कानू, मनोज कानू, सुनील कुमार मालाकार, उदय कुमार तांती, डीएम साई, चुन्नू माली, जोधा माली, गोदर माली, मजदूर नेता लियाक़त साह, सलीम साह, शमशु साह के अलावा अनेक लोग मौजूद रहे।